देहरादून में Gentech Media Solutions की लॉन्चिंग, महिला आयोग अध्यक्ष कुसुम कंडवाल रहीं मुख्य अतिथि

राजधानी देहरादून की विजय कॉलोनी में आज Gentech Media Solutions स्टार्टअप की लॉन्चिंग कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर उत्तराखंड राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शिरकत की। वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कुसुम कंडवाल ने जेंटेक मीडिया सॉल्यूशन की सराहना की और कहा कि यह स्टार्टअप उत्तराखंड के युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करेगा। उन्होंने संस्थापक राजीव ध्यानी और सह-संस्थापक डॉ. दीप्ती ध्यानी को शुभकामनाएं दीं और कहा कि भविष्य में भी यदि ज़रूरत पड़ी, तो वह उनके साथ खड़ी रहेंगी। इस दौरान उन्होंने भगवान बद्री विशाल से प्रार्थना करते हुए जेंटेक मीडिया सॉल्यूशन की निरंतर प्रगति की कामना की। जेंटेक मीडिया सॉल्यूशन देहरादून का एक उभरता हुआ स्टार्टअप है, जो उत्तराखंड की प्रतिभाओं को सशक्त बनाने के लिए काम कर रहा है। यह प्लेटफॉर्म पॉडकास्टिंग, वीडियो प्रोडक्शन और डिजिटल कंटेंट निर्माण जैसे क्षेत्रों में युवाओं को एक सशक्त मंच प्रदान करता है।

ये भी पढ़ें:  मैक्स हॉस्पिटल, देहरादून के डॉक्टरों ने जानलेवा विंडपाइप चोट के बाद 45 साल की स्कूल टीचर की बचाई जान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *