उत्तराखंड में आज मनाया जा रहा है प्रवेशोत्सव, शिक्षा मंत्री ने किया कार्यक्रम का शुभारंभ

उत्तराखंड के सरकारी विद्यालयों में, नये शैक्षणिक सत्र 2025-26 में प्रवेश लेने वाले, नव-प्रवेशी छात्र-छात्राओं के स्वागत के लिए, प्रवेशोत्सव मनाये जायेंगे। विद्यालयी शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत के दिशा-निर्देशों पर, प्रवेशोत्सवों को भव्य रूप से मनाये जाने के लिए, प्रदेश भर में पिचयानवे अधिकारियों एवं शिक्षकों को जिम्मेदारी, दी गई है। शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने “स्कूल चलो अभियान” के तहत आज, राजकीय इंटर कॉलेज रानीपोखरी से, प्रवेशोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ, एवं नव-प्रवेशित छात्रों का, स्वागत किया । इस दौरान उन्होंने छात्र-छात्राओं को विद्यालय आने, और पठन-पाठन के लिए प्रोत्साहित कर, पुस्तकों का वितरण भी किया। शिक्षा मंत्री ने निर्देश दिये हैं कि 3 वर्ष की आयु पूरी कर चुके बच्चे का बाल-वाटिका- एक में प्रवेश के लिए, आंगनबाडी कार्यकत्रियों से सम्पर्क क,र उनका प्रवेश सुनिश्चित किया जाए। 5 जिन विद्यालयों में बालवाटिका विद्यालय परिसर में संचालित हो रही हैं, वहां बालवाटिका-1 में नव प्रवेशित बच्चों का उनके अभिभावकों के साथ प्राथमिक विद्यालय में ही स्वागत्तोत्सव मनाया जायेगा। छात्र-अभिभावक-शिक्षक सम्मेलन में विद्यालय प्रमुख तथा अध्यापक विद्यालयों में, शासकीय व सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं की भी जानकारी देंगे।

ये भी पढ़ें:  प्रधानमंत्री मोदी की दूरदर्शिता से भारत-यूरोप व्यापार संबंधों में नया अध्यायः डॉ. नरेश बंसल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *