मंत्री गणेश जोशी ने देहरादून में हाथीबड़कला स्थित अपने कैंप कार्यालय में अधिकारियों की बैठक ली. बैठक में उत्तरकाशी के किसानों का बीमा निरस्त करने के मामले पर डीजी-कृषि-उद्यान रणवीर सिंह और एसबीआई के अधिकारियों के साथ चर्चा की गई।उन्होंने विभागीय अधिकारियों और बीमा कंपनी के अधिकारियों को किसानों को तत्काल बीमा धनराशि का भुगतान कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसानों ने मौसम से फसलों की सुरक्षा के लिए बीमा कराया हैं तो ऐसे में किसानों को उनकी फसल बीमा भुगतान मिलना चाहिए।कृषि मंत्री ने बताया कि इस बारे में केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान को भी पत्र लिखकर जानकारी दी है। आपको बता दे कि उत्तरकाशी के नौगांव, पुरोला और मोरी ब्लॉक के किसानों द्वारा कुछ दिन पूर्व कृषि मंत्री गणेश जोशी से मुलाकात कर यह मुद्दा उठाया था। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत दिसंबर-जनवरी 2023-24 में सेब की फसल का बीमा कराया था। लेकिन अब बीमा कंपनी उनके बीमे को निरस्त कर रही है