मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक डा बिक्रम सिंह ने भारी बारिश का अलर्ट किया जारी, सतर्कता बरतने की अपील की है.
मौसम विभाग ने प्रदेश के पांच जनपदों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के निदेशक डा बिक्रम सिंह ने बताया कि उत्तरकाशी, देहरादून टिहरी, बागेश्वर और चंपावत जनपद में भारी बारिश की संभावना है। इस दौरान उन्होने लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की है।